logo

चुनाव को लेकर पुलिस सर्तक पकडी अवैध शराब की 30 पेटिंया 1 आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला । पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिबास कविराज के मार्गदर्शन में जिला में चुनाव को लेकर कडी सुरक्षा के प्रबंध किए हुए है पुलिस नें कडी सुरक्षा को लेकर बार्डर नाकों पर कडी निगरानी व चेंकिग की जा रही है इसके अलावा पुलिस कमिश्रर शिबास कविराज के मार्गदर्शन में बार्डर नाकों पर सयुक्त नाकाबंदी करके हर व्यक्ति तथा वाहन पर कडी निगरानी की जा रही है इसके अलावा पुलिस द्वारा स्वंतत्र निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण मतदान को लेकर निकाला फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है औऱ कडी नाकाबंदी को लेकर 9 बार्डर नाकें स्थापित किए हुए है ।
इस कडी कार्रवाई में आज इन्सपेक्टर क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 योगविन्द्र सिंह व उसकी टीम नें रामबाद रोड कालका की तरफ से आज अवैध देसी शराब की 30 पेटिंया बरामद की गई । इन्सपेक्टर योगविन्द्र सिंह नें बताया कि आज क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु पेट्रोलिंग करते कालका की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अवैध शराब पिन्जोर की तरफ से बद्दी की तरफ जा सकती है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम विशेष नाकंबदी शुरु कर दी तभी एक कार सफेद रंग की आती दिखाई दी । जिस कार रोककर कार चालक से पुछताछ की गई । जिसनें अपना नाम पता कर्ण चन्देल पुत्र रमेश कुमार वासी रामपुर जंगी पिन्जोर पंचकूला बतलाया जिस कार को चेक करनें पर कार की डिग्गी के अन्दर से अलग अलग बोतलों तथा क्वार्टर पव्वो की पेटिंया बरामद की गई है जो कुल 30 अवैध देसी शराब बरामद की गई ।  पुलिस नें तुरन्त थाना कालका में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज करके कार सहित अवैध शराब को बरामद किया गया और आरोपी चालक कर्ण चन्देल वासी रामपुर जंगी पिन्जोर को गिरफ्तार किया गया ।
 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS