logo

टावर बैट्ररी चोर गिरोह का पर्दाफाश 4 आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला । पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिबास कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात विरेन्द्र सांगवान के मार्गदर्शन में इन्सपेक्टर गुरमेल सिंह क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 के नेतृत्व में बैट्ररिया चोरी करनें वाली गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान रिंकू पुत्र बरखा राम वासी गांव रामगढ जिला पंचकूला उम्र 42 साल गुरजिन्द्र सिंह उर्फ काली पुत्र जीत सिंह वासी गांव नियामतपुर पटियाला उम्र 25 साल मन्दीप उर्फ मुन्ना पुत्र करनैल सिंह वासी रामगढ जिला पंचकूला तथा संजय उर्फ गग्गी पुत्र बबली वासी मुबारकपुरर चण्डीमन्दिर जिला पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पीडित व्यक्ति परमिन्द्र शर्मा वासी अम्बाला कैंट नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह वीके इंटरनेशनल में सिक्यूरिटी सुपरवाईजर का कार्य करता है जो कपंनी टावर के रखरखाव टावर लगाने इत्यादि का कार्य करती है जिस कंपनी का एक टावर रामगढ में लगा हुआ था दिनांक 29.06.2024 को उसके पास सूचना मिली कि आपके टावर पर कुछ सदिग्ध व्यक्ति गाडी में कुछ समान लोड कर रहे है तभी साईट टेक्निशियन हरिराम इन्जिनियर धर्मबीर चौहान को लेकर मौका पर पहुंचे तो ताला टुटा हुआ था और टावर से 600 ए.एच की 46 बैट्ररिया गायब मिली जिनकी कुल कीमत करीब 3.50 लाख रुपये है जिस बारे पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में शिकायत दर्ज करवाई जिस शिकायत पर आरोपियान के खिलाफ धारा 380/120बी/411 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज करके मामलें की छानबीन क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें सीसीटीवी फुटजे इत्यादि की मदद से 09.07.2024 को आरोपी रिंकू पुत्र बरखा राम को गिरफ्तार करके 4 दिन का पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए आरोपी मन्दीप उर्फ मुन्ना पुत्र करनैल सिंह वासी रामगढ जिला पंचकूला तथा गुरजिन्द्र सिंह उर्फ काली पुत्र जीत सिंह वासी गांव नियामतपुर पटियाला को गिरफ्तार करके पुछताछ की गई । जिसमें पता चला कि उपरोक्त आरोपियान नें यह बैट्ररिया कबाडी संजय उर्फ गग्गी पुत्र बबली वासी मुबारकपुरर चण्डीमन्दिर जिला पंचकूला को बेच दी थी जिस मामलें में आरोपियो के पास से 1 लाख 33 हजार रुपये बरामद करके आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।
 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS