सड़क सुरक्षा माह को लेकर निकाली गई जागरूकता रथ
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक चलने वाले अभियान को लेकर आज जिला मुख्यालय के समाहरणालय कैंपस से डीडीसी व अन्य अधिकारियों के उपस्थिति में आम जनता को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ निकाली गई. रथ को डीडीसी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं डीडीसी गिरजाशंकर प्रसाद ने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं चालक की लापरवाही से होती है. ड्रिंक एंड ड्राइव हो या बिना हेलमेट हो या फिर मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार हो ये सब गलत है.