logo

डॉ मुख्यमंत्री मोहन यादव का पन्ना दौरा आज

मध्यप्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव आज 19 दिसम्बर को पन्ना नगर के पॉलिटेक्निक मैदान में जल संरक्षण के लिए किये जा रहे अभूतपूर्व प्रयास एवं विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. बता दें कि पन्ना के भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव आज दोपहर 3:30 बजे हेलीकॉप्टर से पधारेंगे और आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. इनके साथ क्षेत्र के तीनों विधायक एवं स्थानीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा भी उपस्थित होंगे. कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के तहत जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा ने स्थानीय पॉलिटेक्निक मैदान में पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं एवं जिले की जनता जनार्दन से कार्यक्रम में समय से पहुंचने की अपील भी की.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS