logo

हर घर जल नल योजना में भारी अनियमितता

गांडेय प्रखंड में हर घर जल नल योजना के भारी अनियमितता पर जांच करने पहुंची राज्यस्तरीय टीम  ग्रामीणों के सवाल पर भड़क गए और बिना जांच किए टीम बैरंग लौट आए. हर घर जल नल योजना के जांच टीम बुधुडीह पहुंचे व जांच के क्रम में संबंधित पंचायत के मुखिया नवीन कुमार वर्मा समेत दर्जनों ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली इस दौरान ग्रामीणों ने हर घर जल नल योजना के भारी अनियमितता को लेकर अपनी अपनी बातें रखें लेकिन जांच टीम ने ग्रामीणों कि बातें को जांच टीम के द्वारा नजरंदाज करते दिखे. जांच टीम में मुख्य अभियंता पीएचडी विभाग एस सोरेन गिरिडीह पीएचडी विभाग स्कूटीव के नीरज कुमार मनीष कुमारजेई बबलु हांसदा समेत अन्य पदाधिकारी जांच टीम में शामिल थे.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS