logo

पोलिंग पार्टी चुनाव के एक-एक बिंदू को अच्छी तरह से समझें इससे मतदान करवाने में रहेगी आसानी: एआरओ

पंचकूला । उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यश गर्ग के मार्गदर्शन में पोलिंग पार्टी के लिए नियुक्त किए गए अधिकारियों तथा कर्मचारियों को आज सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष आॅडिटोरियम में लोकसभा आम चुनाव-2024 के मतदान की रिहर्सल करवाई गई। पहले सत्र में कालका विधानसभा क्षेत्र और दूसरे सत्र में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टी के अधिकारियों व कर्मचारियों को डिस्पैंच सेंटर की प्रक्रिया मतदान करवाने और मतदान के बाद स्ट्रोंग रूम तक ईवीएम जमा करवाने तक पूरी प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यश गर्ग ने बताया कि अम्बाला लोकसभा क्षेत्र में जिला पंचकूला की 01-कालका विधानसभा क्षेत्र और 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र शामिल है। जिला में 433094 मतदाताओं के लिए 424 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। पोलिंग बूथों पर सभी व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया गया है। मतदान के लिए 509 पीठासीन अधिकारी 509 सहायक पीठासीन अधिकारी 1018 पोलिंग अधिकारी और 302 माइक्रो अब्जर्वर नियुक्त किये गए हैं। उन्होंने कहा कि 25 मई को ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को वोट करने के लिए प्रेरित करें।
एसडीएम एवं एआरओ कालका लक्षित सरीन ने कहा कि 25 मई को मतदान से पहले वाले दिन 24 मई को सभी पोलिंग पार्टियां विधानसभा अनुसार तय किये गए स्थान कालका विधानसभा के लिए राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला और पंचकूला विधानसभा के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला पर एकत्रित होंगी। जहां पर उन्हें सामान देकर पुलिस सुरक्षा में बूथ के लिए रवाना किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान बूथ पर नियुक्त पोलिंग पार्टी एक टीम के रूप में काम करेगी। इसलिए चुनाव के एक-एक बिंदू को अच्छी तरह से समझ लें ताकि बाद में कोई परेशानी ना आए। उन्होंने कहा कि सामान की सूची के साथ ईवीएम मशीन और वीवीपैट के नंबर का बूथ से मिलान अवश्य कर लें। पोलिंग पार्टी ईवीएम व अन्य सामग्री लेने के पश्चात प्रशासन की ओर से दिए गए वाहन में बूथ पर जाएंगी। कोई भी कर्मचारी व अधिकारी अपने निजी वाहन का प्रयोग ना करें।
एसडीएम एवं एआरओ पंचकूला गौरव चैहान ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियां अपने निर्धारित केन्द्र पर पहुंचने के बाद केन्द्र का अवलोकन करें। अपनी सुविधा के अनुसार  आवश्यक चिपकने वाले पोस्टर यथा स्थानों पर चिपका लें। सभी प्रपत्रों एवं लिफाफों में आवश्यकता अनुसार पहले से भरे जा सकने वाली जानकारियां भर लें। उपयोग में लाई जाने वाली रिपोर्ट में लिख लें जैसे मतदान केन्द्र का नाम उसकी संख्या विधानसभा का क्रम संख्या लोकसभा संसदीय क्षेत्र का विवरण शामिल करें।
उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए अपने मतदान केन्द्र को तैयार कर लें। मतकक्ष किसी खिड़की व दरवाजे से दूर होना चाहिए। जब मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहा है तो वह किसी भी दूसरे व्यक्ति को नजर नहीं आना चाहिए। एजेंटों के बैठने का स्थान पहले ही सुनिश्चित कर लिया जाना चाहिए। रात्रि विश्राम से पहले अगले दिन निर्वाचन की सभी तैयारियां सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग एजेंटों के सामने निर्धारित समय पर माॅकपोल करवाएं। माॅकपोल में 50 वोट डालना अनिवार्य है। माॅकपोल की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सर्टिफिकेट तैयार कर इसमें रिकाॅर्ड दर्ज करें और एजेंटों के हस्ताक्षर और मोबाइल नंबर भी दर्ज करना अनिवार्य है।
एआरओ ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में है और उसके पास वोटर कार्ड नहीं है तो वो भारत चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 11 दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर अपने मत का भुगतान कर सकता है। उन्होंने पोलिंग पार्टियों को ईवीएम की कार्यप्रणाली टेंडर वोट चैलेंज वोट आदि के बारे में भी बताया। आॅडिटोरियम में कर्मचारियों को वीवीपैट तथा ईवीएम मशीन के बारे में व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
इस मौके पर चुनाव नायब तहसीलदार अजय राठी और कानूनगो कुलदीप सिंह ने भी महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की।
 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS