चीन के बाद HMPV ने भारत में दी दस्तक
चीन में कुछ ही दिन पहले से HMPV नाम का वायरस काफी जोरों से फैल रहा है. वहीं ये वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दिया है. बेंगलुरु में दो बच्चे संक्रमित पाए गए है. दोनों ही कैसे बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल की है. जानकारी के अनुसार एक आठ महीने की बच्ची HMPV वायरस से संक्रमित पाई गई. तो वहीं एक 3 महीने की बच्ची में भी HMPV वायरस के लक्षण पाए गए थे. आपको बता दें आमतौर पर Human Metapneumovirus बच्चों को ही अपनी चपेट में लेता है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है.
क्या है ये HMPV वायरस?
HMPV (Human Metapneumovirus) एक जो मुख्य रूप से श्वसन प्रणाली को प्रभावित करता है. यह वायरस पैरामाइक्सोविरिडे परिवार का हिस्सा है जिसमें अन्य प्रसिद्ध वायरस जैसे खसरा वायरस और रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस (आरएसवी) भी शामिल हैं. HMPV से सबसे ज्यादा छोटे बच्चे वृद्ध व्यक्ति कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग पहले से सांस संबंधी समस्याओं से पीड़ित मरीज को खतरा होता है. इसलिए ऐसे लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत होती है.
HMPV वायरस के लक्षण क्या है?
- खांसी
- जुकाम
- बुखार
- नाक बंद होना

Raftaar Media | सच के साथ