नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन का आखरी दिन आज
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन का आज आखरी दिन है. कवर्धा नगर पालिका में 27 वार्ड है. कांग्रेस-भाजपा में सीधा मुकाबला होना है. कहीं कहीं निर्दलीय प्रत्याशी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की भूमिका अदा कर सकते हैं. कांग्रेस पार्टी ने पार्षद संतोष यादव पर अपना भरोसा जताया है. अध्यक्ष प्रत्याशी संतोष यादव नगर में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. लोगों में उनके स्वभाव की चर्चा हो रही है.
रफ्तार मीडिया के साथ अपनी छोटी सी मुलाकात में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अदना से कार्यकर्ता पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा मुझे सेवा करने का अवसर जनता देती है तो निश्चित खरा उतरने का प्रयास करूंगा. भाजपा वार्डों में प्रत्याशी नहीं होने का भ्रम फैलाने प्रयास कर रही है जो कभी कामयाब होने वाली नहीं है. वहीं पार्षद प्रत्याशी आकाश केशवानी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने जो कार्य अपने शासन काल में किया है उसका भरपूर लाभ मिलेगा . भाजपा ने जनादेश का अपमान किया है उसका बदला भी नगर पालिका कवर्धा की जनता अध्यक्ष सहित पार्षदों को जीताकर लेना चाहती है.

Raftaar Media | सच के साथ