बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी अध्यक्ष अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि जिस बहुजन की अस्मिता की लड़ाई लड़ कर बाबा साहब ने आजाद कराया.आजाद भारत में छूद्रों को भी आजाद पक्षी बना दिया अमित शाह के द्वारा संसद में बाबा साहब को अपमानित किया गया. गृह मंत्रालय क्या मिल गया लग रहा है भारत का सबसे अकेला व्यक्ति है. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आज तक उस पर माफी नहीं मांगी गई. भारतीय जनता पार्टी जब तक अपनी बात को वापस नहीं लेती है माफी नहीं मानती है तब तक हम लोग आवाज उठाते रहेंगे. बहुजन समाज पार्टी 24 को पूरे बिहार के जिला मुख्यालय में धरने पर बैठेगी.