logo

24 दिसंबर को शाह के खिलाफ बसपा करेगी धरना प्रर्दशन

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी अध्यक्ष अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि जिस बहुजन की अस्मिता की लड़ाई लड़ कर बाबा साहब ने आजाद कराया.आजाद भारत में छूद्रों को भी आजाद पक्षी बना दिया अमित शाह के द्वारा संसद में बाबा साहब को अपमानित किया गया. गृह मंत्रालय क्या मिल गया लग रहा है भारत का सबसे अकेला व्यक्ति है. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आज तक उस पर माफी नहीं मांगी गई. भारतीय जनता पार्टी जब तक अपनी बात को वापस नहीं लेती है माफी नहीं मानती है तब तक हम लोग आवाज उठाते रहेंगे. बहुजन समाज पार्टी 24 को पूरे बिहार के जिला मुख्यालय में धरने पर बैठेगी.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
WORLD