गठबंधन प्रत्याशी राजेश कच्छप ने की सभा
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर कांग्रेस नेता रमेश पाण्डेय के नेतृत्व में जोरार में कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप ने सभा की. राजेश कच्छप ने कहा हर वर्ष आने वाले पर्व त्यौहारों में परिवार की सुख की कामना करते हैं परंतु चुनाव पांच साल में आने वाला पर्व है जो राज्य के विकास एवं सुख शांति समृद्धि के लिए वोट देते हैं. गठबंधन सरकार ने लाखों का बिल माफ किया 200 युनिट फ्री मईया सम्मान योजना के तहत एक हजार दिया जिसे दिसंबर से 2500 करने का निर्णय लिया. इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो अगले पांच वर्षों तक सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा . भाजपा के पास सिर्फ मंदिर मस्जिद है वे जय श्री राम कहते हैं और मैं जय सीताराम कहता हूं. देश और समाज नहीं बंटना चाहिए. कटो और मारों की राजनीति से उपर उठना होंगा. खिजरी और सिल्ली को दूसरे चरण में षड्यंत्र के तरह रखा गया ताकि खिजरी से राजेश को हराया जा सकें और सिल्ली से सुदेश महतो को जीताया जा सकें. गृह मंत्री चोरी छिपे महिलौंग स्थित शैक्षणिक संस्थान में रुकते हैं जिससे प्रतीत होता है कि खिजरी में गठबंधन से डरें हुए हैं.
आप सभी का आशीर्वाद चाहिए. तीन साल का मौका दिजिए नाली गलि का नक्शा बदल नहीं दूंगा.