logo

Hemant सरकार के द्वारा केंद्र से की जा रही बकाया पैसे की मांग मामले में विधायक डॉ नीरा यादव ने ली चुटकी

राज्य के हेमंत सरकार के द्वारा केंद्र से लगातार मांगे जा रहे 1.36 लाख करोड़ रुपये के मामले में राज्य की पूर्व शिक्षा मंत्री और लगातार तीसरी बार चुनकर आयी भाजपा विधायक डॉ नीरा यादव ने चुस्की लेते हुए कहा कि पहले राज्य सरकार को पूर्व में मिले पैसों का हिसाब देना चाहिए जो उनके पास है हीं नहीं वे किस मुंह से पैसे का डिमांड करते हैं। केंद्र सरकार तो देने के लिए हीं बैठी है लेकिन आपको लेना भी नही आता है। आगामी सत्र में मैं भी जानने की कोशिश करूंगी की उन पैसों का क्या हुआ। 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS