logo

डाक विभाग ने की निर्यात केंद्र की शुरुआत

अगर आप विदेश के किसी भी शहर में रहते हैं और कोई समान मंगवाना हो तो डाक विभाग ने आपके लिए निर्यात केंद्र खोल दिया है. डाक विभाग अब आपके समान को विदेश भेजने में आपका सहयोग करेगा. विभाग ने इसके लिए प्रधान डाकघर समस्तीपुर में निर्यात केंद्र बना दिया है जिसके माध्यम से विदेश में रह रहे व्यक्ति अपना सामान घर से सुरक्षित मंगवा सकेंगे. वजन के हिसाब से ही पैसों का भुगतान करना होगा. डाक विभाग के अनुसार लोगों को पहले जहां अधिक भुगतान करना पड़ता था वह डाक विभाग के माध्यम से कम पड़ेगा. इसके लिए उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है घर बैठे ही पार्सल बुक हो जाएगा. समस्तीपुर प्रधान डाकघर में इसके लिए निर्यात केंद्र स्थापित कर दिया गया है. आप अपना समान विदेश के किसी भी शहर में भेज सकते हैं. पार्सल भेजने के लिए प्रति किलोग्राम अलग-अलग किराया है. 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS