logo

बिजली चोरी बकाया के खिलाफ विभाग की मॉर्निंग रेड

गाजीपुर शहर में बिजली चोरी की रोक थाम व बिजली बिल बकायदारों के खिलाफ बिजली विभाग व विजिलेंस की संयुक्त टीम ने मॉर्निंग रेड किया. मॉर्निंग रेड के दौरान मीटर से बाईपास कर बिजली चोरी करते 12 उपभोक्ताओं को पकड़ा गया है. पकड़े गए उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर विधिक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही 17 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली बिल बकाया को लेकर उनका पोल से कनेक्शन डिस्कनेक्ट कर दिया गया. इस बात की जानकारी अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड नगर आशीष शर्मा ने दी है. इस दौरान उन्होंने बताया कि बिजली चोरी और बिजली बिल बकाया की वसूली को लेकर शहर में लगातार छपेमारी की जा रही है. आज छापेमारी में 12 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया है. जिनके खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई की जा रही है. वही बिजली बिल बकाया को लेकर 17 लोगों का कनेक्शन काटा गया है. जबकि 3 घर मे सबकुछ सही पाया गया. जिन्हें छोड़ दिया गया. ये मॉर्निंग रेड शहर के मोहल्ला प्रकाश टॉकीज सट्टी मस्जिदनिगाही बेगरायगंजस्टीमर घाटसंघत कला वैद्य टोली में किया गया. इस दौरान बिजली उपभोक्ताओं में अफरा तफरी मची रही. इस दौरान उन्होंने बताया कि मॉर्निंग रेड में कुल 32 घरों को चेक किया गया. 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS