logo

राशन नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान

बलरामपुर जिले की गड़गोडी ग्राम पंचायत में राशन कार्डधारी ग्रामीणों को कुछ महीनो से आधा-अधूरा राशन मिल रहा था. ग्रामीणों की शिकायत के बाद दुकान को दूसरे पंचायत में स्थानांतरित किया गया लेकिन ग्रामीणों को राशन नहीं मिला. दुकान में दो ताले लगे हैं जिससे वितरण नहीं हो पा रहा है. ग्रामीण भटक रहे हैं और उनकी समस्या बढ़ती जा रही है. अक्टूबर में एक दिन भी राशन वितरण नहीं हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि दुकान संचालक द्वारा बोला गया कि  चावल अक्टूबर माह का नहीं आया इसलिए राशन वितरण नहीं किया जा रहा है लगभग उस गांव में 200 से अधिक कार्डधारियों में केवल 100 से120 को ही राशन सितंबर माह तक मिल पा रहा था. ग्रामीणों को दुकान संचालक द्वारा बोला जा रहा था कि इस माह चावल कम आया  है इस कारण से हम राशन नहीं दे पा रहे हैं. जितना आया है उतना हम वितरण कर रहे हैं  ग्रामीणों ने कई बार शिकायतें की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS