logo

मिल्कीपुर से भाजपा ने चंद्रभानु पासवान को दिया टिकट

लोकसभा चुनाव 2024 में अयोध्या लोकसभा सीट पर हुई पराजय का बदला लेने के लिए बीजेपी ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बड़ा दांव खेला है. अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मकर संक्रांति पर अपने उम्मीदवार का नाम घोषित करते हुए चंद्रभान पासवान का टिकट फाइनल किया है. इसके चलते अब यहां के चुनाव में जातीय समीकरण बहुत ही प्रभाव होने वाला है.माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने क्षेत्रीय दलित चेहरे चंद्रभान पासवान को उतारकर नए समीकरण खड़े करने की रणनीति अपनाई है. बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय में महामंत्री अरुण सिंह की ओर से जारी पत्र में चंद्रभान पासवान को टिकट देने की घोषणा मंगलवार की दोपहर की गई है.बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का मतदान 5 फरवरी को है. जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी हर हाल में मिल्कीपुर विधानसभा सीट को जीतना चाहती है. इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनप्रतिनिधियों और नेताओं के साथ बैठक कर चुके हैं.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS