logo

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक निष्पक्ष चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारियो के साथ हुई मीटिंग

पंचकूला । पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिबास कविराज आईपीएस नें आज अपनें कार्यालय मन्सा देवी में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारियो व चुनाव संबधित अधिकारियों के साथ मीटिंग आयोजित करके चुनाव को शांतिपूर्वक निष्पक्ष सम्पन करवानें हेतु महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गये । पुलिस कमिश्रर नें कहा कि आज इस मीटिंग में मौजूद अधिकारियो पर चुनाव को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष करवानें का जिम्मा है और चुनाव को लेकर हर प्रकार की डयूटी को सुनिश्चित करे लें किस परिस्थिति में क्या करना है अगर कोई व्यक्ति आचार सहिंता की उल्लंघना करता पाया गया तो उस पर तुरन्त एक्शन लें ।
इसके अलावा मीटिंग के दौरान पुलिस कमिश्रऱ नें बताया कि कालका व पंचकूला लोकसभा चुनाव को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि पंचकूला में कुल 424 बूथो स्थापित किए गए है जिन बूथो की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की 21 पेट्रोलिंग पार्टी (12 कालका 09 पंचकूला) तैनात की गई है जो पेट्रोलिंग पार्टी लगातार अपनें अपनें मतदान बूथो के साथ समन्वय रखेगीं और लगातार उनके साथ तालमेल करके चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्वक सम्पन्न करवायेंगी । इसके अलावा पुलिस कमिश्रर नें कहा कि पंचकूला में 109 क्रिटिकल बूथो सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अर्धसेनिक फोर्स तैनात की गई । 
इसके साथ ही पुलिस कमिश्रर नें प्रत्येक पुलिस अधिकारी को बताया कि आज ही बूथो पर जाकर हर प्रकार की गतिविधि को देख लें और सबंधित बार्डर नाकों पर कडी निगरानी रखें । ताकि किसी प्रकार से अवैध शराब कैश इत्यादि की तस्करी को रोका जा सके ।
इसके अलावा पुलिस कमिश्रऱ नें बताया कि जिला में 12 एसएसटी (स्टेटिक सर्विलेंस टीम) बार्डर नाकों पर तैनात है जो हर प्रकार से हर व्यक्ति तथा वस्तु पर निगरानी कर रही है । जिस निगरानी में अब तक 1.60 करोड रुपये कैश व 3536 लीटर शराब तथा 95 उदघोषित अपराधी व 5 मोस्ट वाटेंड गिरफ्तार किये जा चुका है ।
इसके अलावा पुलिस कमिश्रर नें निर्देश देते हुए कहा कि 48 घण्टे से पहले किसी भी राजनैतिक प्रचार इत्यादि को लेकर किसी प्रकार की जूलूस प्रचार इत्यादि पर रोक लगा दी जायेगी और किसी प्रकार की कोई शिकायत पाई गई तो तुरन्त पुलिस द्वारा आधार आचार संहिता की उल्लंघना पाई जानें पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।
मतदान बूथ से 200 मीटर की दूरी पर किसी प्रकार की राजनैतिक प्रचार झण्डे इत्यादि नही होगें । अगर इस सबंध में किसी प्रकार की शिकायत पाई गई तो सबंधित के खिलाफ आदर्श आचार सहिंता की उल्लंघना करनें पर तुरन्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी । इसके अलावा कहा कि किसी भी बूथ पर मतदाता को अन्दर मोबाइल लेने जानें की अनुमति नही है इसके साथ ही पुलिस कमिश्रर नें बूथ व अन्य स्थानों पर तैनात सभी पुलिस कर्मचारियो के लिए खानें पीनें की व्यवस्था की गई ।

सोशल मीडिया पर निगरानी हेतु टीम गठित
इसके अलावा पुलिस कमिश्रर नें जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव को लेकर सोशल मीडिया (फेसबुक टवीटर और इंस्टाग्राम) पर निगरानी हेतु आईटी एक्सपर्ट की एक टीम गठित की गई है जिस टीम द्वारा साइबर सेल की मदद से सोशल मीडिया निगरानी की जायेगी और किसी प्रकार की फेक न्यूजर को फैलानो पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी । इस सबंध में पुलिस कमिश्रर नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की फेक न्यूज वायरल ना करें इसको लेकर पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही है ।
मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात मुकेश कुमारएएसपी मनप्रीत सिंह सूदन एसीपी कालका जोगिन्द्र शर्मा एसीपी मुख्यालय रमेश कुमार गुलिया एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज एसीपी सुरेन्द्र कुमार इसके अलावा पेट्रोलिंग पार्टी कालका व पंचकूला से सबंधित मौजूद रही ।

 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS