logo

दरिमा एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण

सरगुजा के दरिमा में नवनिर्मित माँ महामाया एयरपोर्ट का लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली माध्यम से वाराणसी से लोकार्पण किया. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू प्रदेश के मंत्री सहित हजारो की संख्या में सरगुजावासी इस लोकार्पण के साक्षी बने. आपको बता दे कि उड़ान योजना के तहत देश के 100 एयरपोर्ट को विस्तार के लिए चिन्हांकित किया गया था. जिसमें से अंबिकापुर का माँ महामाया एयरपोर्ट भी शामिल था. जहाँ आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया. प्रदेश के सीएम ने कहा कि इस माँ महामाया दरिमा अंबिकापुर एयरपोर्ट के शुरू हो जाने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा यहां के लोगो को नए-नए रोजगार के अवसर मिलेंगे उद्योगपतियों के लिए व्यवसाय करने में सुविधा मिलेगी साथ ही हवाई चप्पल पहनने वाला भी अब हवाई यात्रा करेगा. गौरतलब है कि मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर में लगभग 80 करोड़ की लागत से कार्य किए गए हैं. दरिमा हवाई पट्टी का निर्माण वर्ष 1950 में हुआ था. इसे प्रारंभिक दौर में WBM . सतह से निर्मित किया गया था. जिसकी लंबाई 1200 मीटर थी. लेकिन इसे बढ़ाकर 1800 मीटर कर दी गई है. 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS