logo

मकसद है लोगो को नशे से दूर करना नशा एक परिवार का समाज का और इस देश का सबसे बडा दुश्मन है

पंचकूला । पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के द्वारा जिला भर में सभी थाना प्रभारियो व पुलिस चौकी प्रभारियो को अपनें अपनें एरिया में नशे के खिलाफ इसके होने वाले दुष्परिणामों बारे जागरुक करनें हेतु निर्देश दिए गये है जिन निर्देशो के तहत पुलिस की अलग अलग टीम अलग अलग क्षेत्र में जाकर लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक कर रही है इसी अभियान के तहत पुलिस चौकी सेक्टर 01 इन्चार्ज गुलाब सिंह नें खडक मगौलीं कालौनी तथा अन्य संबधित क्षेत्र में लोगो जागरुक करते हुए कहा कि नशा एक परिवार एक समाज का इस देश का दुश्मन है जिसकी लत में आनें से लाखो लोग अपनें जान गवां देते है और लाखो परिवार बर्बाद हो जाते है पहले तो व्यक्ति अपनें इन्जाय के लिए थोडा बहुत नशे की शुरु करते है फिर वह बाद में आदत बन जाता है फिर व्यक्ति कोई काम धंधा करनें लायक नही रहता है और घर से नशे के लिए छोटी मोटी चोरी की शुरुआत करते हुए बाहर चोरिया इत्यादि करनें लग जाता है और अन्य अपराधित घटनाओं को अन्जाम देनें लग जाता है और उस व्यक्ति के साथ साथ उस व्यक्ति का परिवार मां बाप उसके बच्चे भी दर दर की ठोकरे खानें को मजबूर हो जाते है कि क्योकि घर का मुखिया ही गलत रास्ते पर चल पडा फिर वह कहां परिवार को सम्भाल पायेगा । उसकी परिवार बीच रास्ते में डूब जायेगा । इसकी अलावा पुलिस चौकी सेक्टर 01 इन्चार्ज गुलाब सिंह नें बताया कि अगर कोई व्यक्ति आपके आसपास नशे का सेवन करता है या नशे की तस्करी करता है तो उस बारे सूचना तुरन्त पुलिस को 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम  से दे और सूचना देनें वालें व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।
 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS