पटना में बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि लोक सभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सबसे बड़ी घटना संविधान के 129 वां संशोधन को लोक सभा में पेश किया गया. उन्होनें आगे कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन इस देश का परिवर्तनशील फैसला है. वन नेशन वन tax को लेकर भी विरोधी GST का विरोध करते थे. और यह जब संविधान लागू हुआ था तब भी लोक सभा और विधानसभा के इलेक्शन एक साथ ही होते थे. और वन नेशन वन इलेक्शन की परंपरा इंदिरा गंधी के घमंड के कारण टूटी. जब उन्होनें सभी राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाना शुरु किया. भारत के संविधान में है ARTICLE 370 के माध्यम से संसद को यह अधिकार भी दिया गया है कि वह ना केवल लोक सभा के चुनाव परंतु राज्यों के चुनाव पर भी फैसला ले सकता है.