logo

श्रद्धा भाव से मनाई गई देवशयनी आषाढ़ी एकादशी

बुरहानपुर में भक्तजनों ने देवशयनी आषाढ़ी एकादशी श्रद्धा भाव से मनाई गई. देवशयनी आषाढ़ी एकादशी मध्य प्रदेश सहित महाराष्ट्र में स्थित पंढरपुर में वारकारी जमा होकर जय हरी विठ्ठल पांडूरंगा का जय घोष के जय कारे लगाते है. जिले में स्थित विठ्ठल मंदिरों में धूमधाम से आषाढ़ी एकादशी मनाई. सभी भाविक पंढरपुर महाराष्ट्र नहीं जा पाते वे अपने क्षेत्र में स्थित विठ्ठल मंदिरों में जाकर अपने आराध्य की पूजा अर्चना करते है. इसी कड़ी में क्षेत्र के प्रवास पर होने के कारण सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल उपनगर लालबाग के शिवाजी नगर स्थित विट्ठल रुखमाई मंदिर पहुंचे.मंदिर में सांसद पाटिल ने पत्नी के साथ विठ्ठल रूखमाई का अभिषेक किया.  सांसद एवम उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जयश्री पाटिल ने विठ्ठल रूखमाई की प्रतिमा का जल  दूध दही एवम शहद से स्नान कराकर पूजा अर्चना कर आरती की. इसके साथ ही सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने अपनी पत्नी के साथ शानदार रूप से फुगड़ी भी खेली जिसका उपस्थित भक्त गणों ने आनंद लिया. इस अवसर पर सांसद पाटिल ने सांसद निधि से 5 लाख रुपए मंदिर के लिए दिए.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS