Bihar Vidhansabha Winter Session 2025: लाल चप्पल में पहुंचे आरजेडी विधायक गौतम कृष्ण, अजय डांगी ऑटो से आए सदन
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session) का आज पहला दिन है. ऐसे में आज कई तरह की गतिविधियां हुईं, जिसने लोगों को आकर्षित (Attract) किया. दरअसल, आरजेडी विधायक (RJD MLA) डॉ. गौतम कृष्ण काफी चर्चा (Discussion) में बने हुए हैं. आज सदन (Assembly) के पहले दिन वे लाल रंग की चप्पल (Red Slippers) पहनकर पहुंचे. इससे पहले जब आरजेडी के विधायकों की बैठक (Meeting) हुई थी तो वे ऑटो (Auto-rickshaw) से पहुंचे थे. जिसकी वजह से वे लगातार सुर्खियों (Headlines) में छाए हुए हैं.
चप्पल पहनकर सदन आने पर क्या बोले? (What did he say about wearing slippers?)
आरजेडी विधायक डॉ. गौतम कृष्ण महिषी विधानसभा सीट (Mahishi Constituency) से विधायक हैं. आज सत्र (Session) के पहले दिन जब मीडिया (Media) से उन्होंने बातचीत (Interaction) की तो सदन में जनहित (Public Interest) का मुद्दा उठाने की बात कही. जनता (Public) और मीडिया को उन्होंने धन्यवाद (Thanks) भी कहा. इस दौरान मीडिया की तरफ से चप्पल (Slippers) पहनकर सदन पहुंचने को लेकर सवाल किया गया. जिस पर उन्होंने कहा— “मैं तो चप्पल ही पहनता हूं और इसी में कंफर्टेबल (Comfortable) भी हूं.”
विधायक गौतम कृष्ण ने पोस्ट (Post) में क्या लिखा?
सदन में आज शपथ (Oath) लेने से पहले विधायक डॉ. गौतम कृष्ण ने एक्स (X / Twitter) पर पोस्ट शेयर कर लिखा था—
“आज मेरा शपथ ग्रहण (Oath Taking) है. हे महिषी विधानसभा के भाग्य विधाता जनता मालिकों, आज मेरा विधायक (MLA) के रूप में विधानसभा (Assembly) में शपथ ग्रहण है. आपने अपने वोट रूपी आशीर्वाद (Blessing) से मेरे जैसे साधारण गरीब कार्यकर्ता (Worker) के बेटे को BDO से विधायक बना कर विधानसभा भेजने का काम किया.”
विधायक अजय डांगी ऑटो (Auto-rickshaw) से पहुंचे सदन
आगे उन्होंने लिखा—
“आज विधानसभा का पहला दिन (First Day) है और इसकी शुरुआत शपथ ग्रहण (Oath Ceremony) से होगी. आप सभी बड़े-बुजुर्गों, शुभचिंतकों से इस शुभ दिन पर प्यार और आशीर्वाद (Blessings) की कामना करता हूं. जय महिषी! जय लालू! जय तेजस्वी! जय राजद!”
इसी तरह आरजेडी विधायक चर्चा (Limelight) में रहे.
आज ही सदन के पहले दिन विधायक अजय डांगी ऑटो (Auto) से विधानसभा पहुंचे.
तेजस्वी ने रामकृपाल यादव को लगाया गले (Hugged)
सदन के अंदर भी अलग नज़ारा (Scene) दिखा.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दानापुर के विधायक रामकृपाल यादव को गले (Hug) लगाया. यह तस्वीर वायरल (Viral) होते ही सुर्खियों (Headlines) में आ गई.
इसके अलावा, गृह मंत्री (Home Minister) सम्राट चौधरी के शपथ (Oath) लेने के बाद विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने खड़े होकर उनका अभिवादन (Greeting) किया और दोनों ने हाथ मिलाया (Handshake).
डिप्टी सीएम (Deputy CM) विजय सिन्हा ने शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री (Chief Minister) नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद (Blessings) लिया.
Raftaar Media | सच के साथ