logo

रथयात्रा के बाद ताप्ती नदी से मंदिर पहुंचे बालाजी महाराज

बुरहानपुर जिले में शरद पूर्णिमा का उत्सव मनाया जा रहा है. शहर के भगवान श्री बालाजी महाराज की ऐतिहासिक रथयात्रा के बाद अब शरद पूर्णिमा पर महाराज चांदनी चौक में श्री बालाजी मंदिर परिसर में ही विराजेगे और भक्तों को दर्शन देगे. बता दें कि भगवान बालाजी महाराज नवरात्र में नौ दिनों तक प्राचीन रथ पर सवार होकर प्रजा का हाल जानने निकले. भगवान की यह रथयात्रा शहरभर में विविध रूटों पर निकाली गई. श्री बालाजी मंदिर समिति के मुख्य पुजारी मोहन बालाजीवाले और अध्यक्ष आशीष भगत ने हमारे जिला ब्यूरो चीफ मनीष महाजन से बात करते हुए बताया कि शहर में अति प्राचीन बालाजी का मंदिर महाजनापेठ में स्थित है. इस बार रथयात्रा के बाद मेले का आयोजन ताप्ती नदी के बालाजी धाट पर सम्पन्न हुआ. 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS