logo

जर्जर सड़क हादसों की बन रही वजह…

दुमका आसनसोल मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पानी भराव की वजह से लोग दुर्घटना का कारण बन रही है. ग्रामीणों ने बताया कि PHD विभाग और PWD विभाग की लापरवाही से राहगीरों की जान पर बन आई है. दुमका नाला मुख्य मार्ग पर सड़क के गड्ढे में गिरने से एक स्कूली छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया. छात्र ट्यूशन पढ़कर स्कूल जा रहा थ. इसी दौरान सड़क यह हादसा हुआ. नौवीं का छात्र जयदेव नन्दी सड़क धंसने से बने 4 फिट चौड़े 5 फिट गड्ढे में साइकिल समेत समा गया. हालांकि लोगों की नजर छात्र पर पड़ी और वे बच्चे को निकाल कर ईलाज के लिए भेज दिया. इस दुर्घटना में छात्र के सिर और हाथ में गम्भीर चोट लगी है. आपको बताते चले सड़क पर जगह- जगह पानी के जमाव की वजह से लोगों को गड्ढे का पता नही चल पाता. जिससे लोग अक्सर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. इधर आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. जिससे वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं. लोगों की मांग है कि  सड़क में बने गड्डों को विभाग जल्दी भरे. आपको बता दें कि दलाही नूनमिल नदी में बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य हुआ है. इस दौरान तीन जगहों में पाईप को सड़क पार कराया गया है जहाँ तीनो जगह में सड़क धंस चुकी है.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS