सपा सांसद डिंपल यादव ने भाजपा पर साधा निशाना
मैनपुरी में सपा की जातिगत जनगणना कराने की हमेशा मांग रही है. वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए डिंपल यादव ने कहा कि ये लोग जातिगत जनगणना नहीं कराएंगे. मेरा मानना है कि आने वाले उपचुनाव में करहल से ही नहीं पूरे प्रदेश में जहां 9 सीटों पर चुनाव हो रहे है. जहां 10वीं सीट पर चुनाव कराने की बात यह लोग नहीं कर पा रहे है. तो वन नेशन वन इलेक्शन की बात करते है वो एक विधानसभा का चुनाव नहीं कर पा रहे है. ये उनकी दोगली बातों को दर्शाता हैं. करहल को काफी हॉट सीट माना जा रहा है. बीजेपी ने आपके ही रिश्तेदार को प्रत्याशी बनाया है जिस पर डिंपल यादव बोली... मैं समझती हुं कि यह एनडीए ओर पीडीए की लड़ाई है और यह विचारधारा ओर सिद्धांतों की लड़ाई है और यह संविधान को बचाने की लड़ाई है. वहीं आज जो हालात पूरे प्रदेश में है जहां लगातार हमारे युवा बेरोजगार है. जहां किसान परेशान है. जहां लगातार अन्याय हो रहा है. सभी के साथ अन्याय हो रहा है. ये उसकी लड़ाई है मेरा मानना है कि इस लड़ाई में पूरा करहल एक जुट हो कर दिखाई देने वाला है. अखिलेश यादव द्वारा दिया गया बयान बंटोगे तो कटोगे ये बीजेपी प्रोगशाला में तैयार किया हुआ है.