RTE प्रभारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय में ACB की टीम ने दबिश दी और कार्यालय में पदस्थ RTE प्रभारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के मुताबिक निजी स्कूल एसोसिएशन संघ के उपाध्यक्ष ने एंटी करप्शन ब्यूरों में शिकायत दर्ज कराया था कि RTE प्रभारी अरुण दुबे के द्वारा शिक्षा के अधिकार के तहत फाईल को आगे बढ़ाने के लिये फाईल के हिसाब से रिश्वत की मांग की गई है. जिसमें RTE के तहत 1 लाख से कम की राशि वाली फाईल पर 3000/- और 1 लाख से अधिक की बिल वाली फाईल पर 5000/- पाँच हजार रुपये मांग की गई है. इस तरह कुल 44 फाईलों की 216000/- रुपये का मांग किया गया. और 50000/- का ये पहला किश्त था. जिसके बाद बिलासपुर ACB की टीम ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय में दबिश दी और कार्यालय में पदस्थ RTE प्रभारी अरुण दुबे को 50000/- रुपये का रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया.