logo

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में 30 बेड के स्थान पर लगाए जाएंगे 50 बेड- अंबा प्रसाद

हजारीबाग के पतरातु में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में 30 बेड के स्थान पर 50 बेड लगाएं जाएंगे। विधायक अंबा प्रसाद की मेहनत रंग लाई है। 31 जुलाई से निविदा भरी जाएंगी तत्पश्चात भवन निर्माण कार्य शुरु होगा। विदित हो कि विधायक ने इस मामले को लेकर विधानसभा में कई बार मामला उठाया था निवेदन समिति की बैठकों में रखा स्वास्थ्य सचिव भवन निर्माण विभाग के सचिव एवं उपायुक्त रामगढ़ से मुलाकात करके सुविधा अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन को 30 बेड के स्थान पर 50 बेड स्वास्थ्य केंद्र बनवाने की पहल की। जिसके बाद अंततः भवन निर्माण विभाग ने इसकी स्वीकृति प्रदान की। पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 बेड के अस्पताल बनाने में लगभग 12 करोड़ 68 लाख 78 हजार की लागत आएगी। ज्ञात हो कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा भवन निर्माण में अनियमिताओं का हवाला देकर निर्माण कार्य को रोक दिया गया था। जिसके बाद विधायक अंबा प्रसाद ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पहुंचकर इस संबंध में एनओसी दिलवाने का कार्य किया।

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS