logo

किसान कॉलेज में नए महिला छात्रावास की मांग

पांच परगना की सबसे बड़ी सरकारी कोलेज बुंडू मे 300 बेड के नए महिला छात्रावास की मांग को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया. छात्रसंघ के छात्र नेता सुरेंद्र लोहरा के नेतृत्व में जनजातीय कल्याण मंत्री दीपक बिरुआ को ज्ञापन सौंपा गया. बता दें कि पांच परगना किसान महाविद्यालय बुंडू इकलौता सरकारी महाविद्यालय है. जहां छात्राओं की संख्या लगभग एक हजार से अधिक है. किसान मजदूर रिक्शा चालक श्रमिक आदि परिवार के बच्चे विशेषकर शिक्षा अध्यनरत हैं. आदिवासी छात्र संघ के नेता सुरेंद्र लोहरा का कहना है कि महाविद्यालय के सभी छात्राओं को हॉस्टल मिले ताकि छात्राएं सुरक्षित और आसानी से शिक्षा प्राप्त कर सकें. 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS