दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सभी राजनीतिक दल दिल्ली को जितने की तैयारी में लग गए हैं. लोक राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दिल्ली भागीदारी एलायंस ने पत्रकारों को संबोधित किया और 11 राजनीतिक दलों के एलाइंस की घोषणा की और कहा कि दिल्ली की 70 की 70 विधानसभा में हम अपने उम्मीदवार उतारेंगे. दिल्ली की जनता को ना भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास है ना आम आदमी पार्टी पर ना कांग्रेस पर. तीनों ही राजनीतिक दलों ने जनता को ठगा है. दिल्ली की जनता को विकल्प चाहिए और दिल्ली भागीदारी एलाइंस जनता के विकल्प के तौर पर खरी उतरेगी.