logo

फादर्स डे के मौके पर रोहिणी आचार्य ने किया भावुक पोस्ट

पटना में आज फादर्स डे के मौके पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर अपने पिता को अपने अंदाज में फादर्स डे की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा है- मेरे लिए तो आपके कंधों से बढ़ कर कोई तीर्थ नहीं है पापा आपका प्यार व सदैव आपसे मिलने वाला मार्गदर्शन मेरी सबसे शक्तिशाली नैतिक शक्ति.. मेरे लिए आप क्या हैं शब्दों में इसे बयां करना असंभव है मैं बस इतना ही कह सकती हूं आप सबसे खास आप अविश्वसनीय हैं हैप्पी फादर्स डे पापा. बता दें कि रोहिणी आचार्य की गिनती उन बेटियों में होती है जिन्होंने अपने पिता को जीवन दान दिया है. इस मायने में उनके लिए फादर्स डे खास है और रोहिणी मिसाल हैं. रोहिणी ने पिता लालू प्रसाद को अपनी एक किडनी दी है. सिंगापुर में दोनों का ऑपरेशन हुआ था. तब रोहिणी की काफी तारीफ हुई थी. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू प्रसाद की सेहत में काफी सुधार हैं. वे रोहिणी के चुनाव प्रचार में सारण भी गए थे.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS