logo

चिलचिलाती गर्मी में विश्वास फाउंडेशन ने छबील लगाकर लोगों की बुझाई प्यास

पंचकूला । बढ़ती गर्मी को देखते हुए विश्वास फाउंडेशन पंचकूला द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से सेक्टर 16 के लेबर चौक पर दूसरी बार छबील लगाकर आने जाने वाले हजारों राहगीरों व लोगों को मीठा शर्बत पिलाया गया। छबील के साथ साथ काले चने का लंगर भी लगाया गया। छबील सुबह 11 बजे शुरू होकर दोपहर बाद 3:30 बजे तक चली।   
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि 45 डिग्री गर्मी का आलम यह है कि अब नल का पानी भी गर्म होने लगा है। चिलचिलाती गर्मी से राहत देने के लिए मीठे पानी की छबील लगाई गई। प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है।
इस पुण्य सेवा के अवसर पर विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास के साथ साथ ऋषि सरल विश्वास ऋषि मोहित विश्वास देवऋषि प्रदूमन बरेजा ओपी मालिक रजनीश सिंगला मीनाक्षी सिंगला ज्योति सिंगला वंश व सार्थक सिंगला संजय सिंह अम्बर कुमार सुभाष जैन विकास कुमार विशाल कुँवर नीरज यादव शत्रुघन कुमार कृष्णा कुमार ओम प्रकाश शनटी व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS