logo

चुनाव में जीत हार जनता के समर्थन से होती मंत्री विजय चौधरी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से EVM पर सवाल उठाया है. इस पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा- पहली दफा थोड़े ही है. वह तो पहले भी सवाल उठा चुके हैं. और चुनाव आयोग हमेशा चुनौती देता है. इसमें क्या गड़बड़ी होती है या कोई गड़बड़ी कर करके कोई दिखाए. उन्होंने कहा कि हार का ठीकरा किसी मशीन पर नहीं थोपना चाहिए. चुनाव में जीत हार जनता के समर्थन और नापसंद से होती है. जब तक जनता उनको पसंद नहीं करेगी EVM उनको नहीं जीता सकता है.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS