logo

SIR Impact on Bengal: सोनागाछी में SIR से मचा हड़कंप: 2002 के दस्तावेज़ न होने से सेक्स वर्करों पर पहचान संकट मंडराया

एशिया के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया (Red-Light Area) सोनागाछी में सेक्स वर्करों (Sex Workers) में बैचेनी (Restlessness) है.
पुराने बक्शे (Trunks) खोले जा रहे हैं. खोलियों (Small rooms) में सहेजकर रखे गए तुड़े-मुड़े पुराने कागजों (Crumpled Old Papers) से गर्द-धूल (Dust) की परतें हटाई जा रही हैं.हर सेक्स वर्कर एक ही कागज की तलाश (Search) कर रहा है और वो है अपना पहचान पत्र (Identity Document), पहचान को साबित करने वाले दूसरे दस्तावेज़ (Supporting Documents) चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा बंगाल चुनाव से पहले शुरू की गई SIR (Special Intensive Revision – विशेष गहन पुनरीक्षण) से सेक्स वर्कर हलकान (Troubled) हुए जा रहे हैं.10 हजार सेक्स वर्करों के रिहायश (Residence) सोनागाछी में सेक्स वर्करों के सामने कई मोर्चे (Fronts) पर चुनौतियां (Challenges) और समस्याएं (Problems) हैं.यहां कई लड़कियां/महिलाएं ऐसी हैं जिनके न पिता का पता (Father’s Whereabouts) है और न ही घर-द्वार का ठिकाना (Home Address).कई सेक्स वर्कर ऐसी हैं जो कहती हैं कि उनसे जो डॉक्यूमेंट्स (Documents) दिखाने के लिए कहा जा रहा है, खासकर 2002 के इलेक्टोरल रोल (Electoral Roll 2002) से फैमिली डिटेल्स (Family Details) का प्रूफ (Proof) — वे उनके लिए मौजूद नहीं हैं.

 सोनागाछी में SIR, सहम (Frightened) गई हैं सेक्स वर्कर

सोनागाछी में लड़कियां/महिलाएं अलग-अलग परिस्थितियों (Circumstances) और रास्तों (Paths) से पहुंचती हैं.इनमें से ज्यादातर की कहानी दुखभरी (Painful) है.यहां पहुंचने वाली ज्यादातर महिलाएं ट्रैफिकिंग (Human Trafficking) के ज़रिए आती हैं, ऐसी स्थिति में उनके पास खुद का या परिवार का कोई दस्तावेज़ (Document) नहीं होता.SIR के कागज (Papers) दिखाना इन महिलाओं के लिए असंभव (Impossible) सा हो गया है.कई महिलाएं या लड़कियां घर से भागकर (Run away from home) इस दलदल (Trap) में पहुंचती हैं.ऐसे में उनके पास अपनी जानकारी तो होती है लेकिन चुनाव आयोग द्वारा2002 के वोटर लिस्ट (2002 Voter List) से माता-पिता का डिटेल निकालना इनके लिए नामुमकिन (Impossible) है.वे सामाजिक दबाव (Social Pressure) में परिवार से संपर्क (Contact) कर पुरानी जानकारी पूछने से हिचकिचाती (Hesitate) हैं.

2002 की वोटर लिस्ट है बेसलाइन (Baseline)

पश्चिम बंगाल में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (Special Intensive Revision) के तहत वोटर लिस्ट को अपडेट (Update) करने की प्रक्रिया में 2002 की वोटर लिस्ट को बेसलाइन (Baseline) बनाया गया है.मौजूदा वोटर्स (Existing Voters) को यह साबित करना पड़ रहा है कि उनका नाम या परिवार का नाम 2002 की लिस्ट में था.ऐसा साबित होने पर फॉर्म भरना आसान (Easy) हो जाता है.अगर नहीं — तो पहचान का संकट (Identity Crisis) खड़ा हो जाता है.

 घर से रिश्ता नहीं, कैसे मिलेगी पुरानी जानकारी (Old Information)

दरबार महिला समन्वय समिति (DMSC – Durbar Mahila Samanwaya Committee) नाम की NGO सोनागाछी में काम करती है.संस्था की सचिव (Secretary) विशाखा लस्कर ने कहा कि सेक्स वर्करों ने सालों पहले घर से संबंध (Relations) तोड़ लिए हैं.
घरवाले भी ताल्लुक (Connection) नहीं रखते.ऐसी स्थिति में वे कागजात (Documents) कहां से लाएं?

उन्होंने कहा:“सेक्स वर्कर्स को 2002 में ऑफिशियल (Official) वोटर ID कार्ड मिला. उससे पहले हमारे पास कुछ नहीं था. इसलिए हमारा नाम 2002 की लिस्ट में होना जरूरी नहीं है।”उन्होंने सरकार से अनुरोध (Request) किया कि अब जब कई सेक्स वर्कर्स के पास आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (PAN Card), राशन कार्ड (Ration Card) जैसे ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स हैं — इन्हें SIR में मान्यता (Acceptance) दी जाए.

 सोनागाछी में चुनाव आयोग का विशेष कैंप (Special Camp)

सेक्स वर्करों की समस्याओं को देखते हुए चुनाव आयोग ने सोनागाछी में स्पेशल कैंप (Special Camp) लगाने का फैसला (Decision) किया है.एक सीनियर अधिकारी (Senior Official) ने कहा कि कई संस्थाओं (Organisations) ने बताया कि यहां की कई सेक्स वर्कर 2002 का रिकॉर्ड (Record) नहीं ढूंढ पा रही हैं.कमीशन ने कहा कि सुनवाई (Hearing) के दौरान मदद उपलब्ध कराई जाएगी और मामले वहीं निपटाए (Resolved) जाएंगे.

 9 दिसंबर को जारी होगा ड्राफ्ट (Draft Roll)

SIR प्रक्रिया के बाद 9 दिसंबर को वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट रोल (Draft Roll) जारी होगा.जिसका नाम छूटेगा वह 8 जनवरी 2026 तक आपत्ति (Objection) दर्ज कर सकता है.इसके बाद 7 फरवरी 2026 को फाइनल वोटर लिस्ट (Final Voter List) जारी होगी. इस बीच दावों की सुनवाई और वेरीफिकेशन (Verification) होगा.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS