logo

सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में लगाया जनता दरबार

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे का आज दूसरा दिन था। जिसमें उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने एक-एक करके लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे। जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों को सीधे मुख्यमंत्री से अपनी समस्याओं को साझा करने का अवसर प्रदान किया। 

बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर आए हैं आते ही उन्होंने मंदिर में अपने गुरुओं का आशीर्वाद लिया उसके बाद नेपाल के पूर्व नरेश से मुलाकात की। जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सहायताओं पर अधिकारियों को गंभीरता से आर्थिक सहायता त्वरित ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिया है। इसमें किसी भी हीलाहवाली पर सख्त कारवाई के लिए भी चेताया। जमीन संबंधी मामलों पर मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि भू माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए। अवैध तरीके से कमाई संपति जब्त की जाए।

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS