logo

एससी-एसटी विद्यार्थीयों का बीएएम बीएससीएम और बीकॉमएफ पाठ्यक्रमों में फ्री दाखिला: डा धर्म पाल

करनाल । इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डॉ धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की यदि कोई विद्यार्थी नौकरी करते हुए या अपना काम करते हुए उच्च शिक्षा हासिल करना चाहता है या अपनी पढ़ाई के साथ साथ कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं की तयारी करना चाहता है महिलाएं और गृहणियां घर बैठे उच्च शिक्षा हासिल करना चाहती है नौकरीपेशा लोग अपनी जॉब के साथ साथ पड़ना चाहते है या ऐसे युवा जो बीच में पढ़ाई छोड़ चुके है तो इग्नू की दूरस्थ शिक्षा प्रणाली ऐसे लोगों के लिए एक अवसर की तरह है  इग्नू में जुलाई 2024 सत्र के लिए दाखिले अभी चल रहे है  इग्नू के विभिन्न सर्टिफिकेट डिप्लोमा पीजी डिप्लोमा ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में 306 से अधिक पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं. आज का युवा अपने पैरों पर खड़ा होकर आत्मनिर्भर बनना चाहता और इग्नू ऐसे सभी युवाओं को मौका देती है के वह अपने काम काज करते करते इग्नू से उच्च शिक्षा भी ले सकते है।
उन्होंने बताया की ऐसे एससी-एसटी विद्यार्थी जिन्होंने अभी 10+2 की परीक्षा पास की है वे सभी इग्नू तीन ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों बीएएम बीएससीएम और बीकॉमएफ पाठ्यक्रमों में फ्री दाखिला ले सकते हैं. फ्री दाखिला लेने के लिए स्टूडेंट्स के माता पिता की इनकम ढाई लाख रुपये सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए. उन्हें सिर्फ 300 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस और 500 रुपये डेवलपमेंट फीस देनी होगी. इग्नू में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाकर कर सकते हैं। 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS