logo

सहकारिता विभाग के GM के खिलाफ लामबंद कर्मचारी

झाबुआ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया गया है.  झाबुआ अलीराजपुर जिले के बैंक कर्मचारियों ने कहा कि GM के रायकवार की दमनकरी नीतियां बैंक के कर्मचारियों के खिलाफ है. कर्मचारियों का कहना है कि बैंक के GM को हटाने के लिए समस्त कर्मचारियों द्वारा 2 अक्टूबर 2024 को संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त पंजीयन इंदौर के माध्यम से ज्ञापन दिया गया था परंतु GM ने विभाग में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं होकर उनके द्वारा कर्मचारियों से प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई की जा रही है. जिससे सभी कर्मचारियों में भय का वातावरण है.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS