बिहार विधानसभा बजट सत्र के पांचवे दिन किसानों और स्वच्छता कर्मियों की मांग को लेकर वाम दलों ने जमकर किया हंगामा
बिहार विधानसभा में बजट सत्र का पांचवा दिन भारी हंगामा देखने को मिला. वाम दलों के विधायक सदन शुरू होने से पहले ही किसानों को फ्री बिजली और स्वच्छता कर्मियों को मानदेय बढ़ाने को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहें थे.
वाम दल विधायक रामरतम सिंह ने कहा कि किसानों की जो समस्या है सदन में उसकी अनदेखी हो रही है. बजट में भी उसका प्रावधान नहीं किया गया है. तो हम चाहते है कि किसानों को सुविधा मिलें उन्हें उनका हक मिलें. और सरकार की तरफ से सिंचाई के नाम पर किसानों को फ्री बिजली दी जाएं. आगे कहा कि बेरोजगार के साथ सरकार सोशन कर रही है ये काफी निंदनीय बात है. इसलिए सरकार की ऐसी गलत नीति का हम विरोध करते है.
वहीं वाम दल विधायक सतेंद्र यादव ने कहा कि स्वच्छता कर्मी कई दिनों से काम कर रहे है. लेकिन वेतन के नाम पर 22 महीने से उनके मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. लेकिन स्थानीय जन प्रतिनीधि उनके पैसे का भी बंदर-बांट कर लेते है. हम चाहते है कि उनके नियमित रुप से उनके वेतन का भुगतान हो. साथ ही चाहते है कि आज की मंहगी के दौर में उन्हें 3000 रुपए की जगह 18000 रुपए मिलें और कहा कि हम यें मांग सदन में भी उठाएंगे.
डेस्क से आयुषिका की रिपोर्ट

Raftaar Media | सच के साथ