logo

Suvendu Adhikari on I-PAC TMC: शुभेंदु अधिकारी का I-PAC और TMC पर हमला, कहा- हवाला के जरिये आई-पैक के बैंक खाते में जमा हुए करोड़ों रुपए

पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition) शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने राजनीतिक सलाहकार कंपनी I-PAC और सत्ताधारी TMC पर गंभीर आरोप (Allegations) लगाए हैं। उन्होंने कहा कि I-PAC के बैंक खाते में करोड़ों रुपए हवाला (Hawala) के जरिए जमा किए गए।

अधिकारी ने दावा किया कि 2021 में एक निजी एजेंसी को 170 करोड़ रुपए का ठेका (Tender) दिया गया, जिसमें से कथित तौर पर 16 करोड़ रुपए I-PAC के खाते में ट्रांसफर (Transfer) हुए। उन्होंने लेन-देन से जुड़े चेक नंबर (Cheque Numbers) का हवाला भी दिया।

ईडी (ED) की छापेमारी (Raids) के दौरान शुभेंदु अधिकारी ने इसे सरकारी दखलअंदाजी (Interference) करार दिया और कहा कि इसमें कड़ी कानूनी कार्रवाई (Legal Action) होनी चाहिए।

शुभेंदु ने बताया कि कोयला तस्करी (Coal Smuggling) मामले में ईडी ने I-PAC के कार्यालय की तलाशी ली थी, लेकिन राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस कमिश्नर ने इसमें हस्तक्षेप (Intervention) किया। उन्होंने इसे कानून का घोर उल्लंघन (Violation of Law) बताया।

नेता प्रतिपक्ष ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में केंद्रीय एजेंसियों (Central Agencies) जैसे ईडी, सीबीआई (CBI), एनआईए (NIA) और इनकम टैक्स (Income Tax) के अधिकारियों को निशाना बनाया गया। झूठी FIR दर्ज की गईं, बेबुनियाद आरोप लगाए गए और कई गिरफ्तारियां (Arrests) हुईं।

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि टीएमसी का यह रवैया लोकतांत्रिक संस्थाओं (Democratic Institutions) के प्रति असम्मान (Disrespect) दर्शाता है। इसके अलावा, उन्होंने केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) योजना में भ्रष्टाचार (Corruption) के आरोप भी लगाए। उनके अनुसार पश्चिम बंगाल को इस योजना के तहत लगभग 8,000 करोड़ रुपए मिले, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ।

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS