नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे का BJP पर तंज
उत्तर-प्रदेश के समाजवादी पार्टी के नेता और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने गृहमंत्री के आंबेडकर पर दिये बयान को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी कि सरकार और नेता मंत्री अंबेडकर साहब का लगातार अपमान करते रहे हैं. इसीलिए समाजवादी पार्टी ने उनके अपमान को ना बर्दाश्त करते हुए दलित शोषित पीड़ित प्रदर्शन कर रहे है. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग सड़क की भाषा का सदन में प्रयोग करते हैं.