Flipkart Big Billion Days Sale 2025: बंपर ऑफर्स और धांसू डील्स के साथ इस दिन से शुरू होगी फेस्टिव सेल
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग सेल का इंतजार खत्म हो गया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने ऐलान किया है कि Flipkart Big Billion Days Sale 2025 की शुरुआत 23 सितंबर से होगी। हालांकि कंपनी ने अभी सेल की आखिरी तारीख का खुलासा नहीं किया है।
इस सेल में ग्राहकों को स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, ईयरबड्स, स्मार्ट टीवी, होम अपलायंसेस और गैजेट्स पर जबरदस्त छूट मिलेगी। खासतौर पर iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max, Samsung Galaxy S24, Oppo K13x 5G, Moto G96, Motorola Edge 60 Pro और Realme जैसे पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर बंपर ऑफर्स मिलने की संभावना है।
बैंक ऑफर्स और अर्ली एक्सेस
Big Billion Days Sale में Axis Bank और ICICI Bank कार्डधारकों को 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, Flipkart Plus और Black मेंबर्स को अर्ली एक्सेस का फायदा मिलेगा, यानी वे आम ग्राहकों से 24 घंटे पहले ही ऑफर्स का लाभ उठा सकेंगे।
डील्स जोन में खास ऑफर्स
फ्लिपकार्ट इस बार भी अलग-अलग टाइम स्लॉट पर Deals Zone पेश करेगा। इसमें Festive Rush Hour, Double Discounts, Steal Deals, Lower Price Live, Tick Tock Deals और Tyohar Drops शामिल होंगे। इन खास डील्स के जरिए ग्राहक अतिरिक्त बचत कर सकेंगे।

Raftaar Media | सच के साथ