मुंगेली में ओबीसी आरक्षण खत्म करने पर बवाल
मुंगेली में पिछड़ा वर्ग आरक्षण मुद्दे को लेकर पंडरिया की पूर्व विधायक ममता चंद्राकर व कांग्रेस कमेटी मुंगेली के जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने राज्य सरकार से OBC वर्ग के आरक्षण को बहाल करने की मांग पर चर्चा की..विभिन्न मांग जो सरकार से रखी गई जिसमें मुख्यतः वर्तमान में नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में किए गए आरक्षण को रद्द कर फिर से आरक्षण कराने OBC वर्ग के आरक्षण को बहाल कराने अगर अध्यादेश लाना पड़े तो लाया जाये. विशेष सत्र बुलाना पड़े तो बुलाया जाए और ओबीसी वर्ग के आरक्षण को बहाल किया जाये. जैसे और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की मांग को पत्रकार वार्ता में साझा किया. ममता चंद्राकर व घनश्याम वर्मा ने बताया कि पूरे प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष का एक भी सीट OBC के लिये आरक्षित नहीं है. कांग्रेस सरकार के समय 2019-20 में प्रदेश में 3 ओबीसी के लिये जिला पंचायत सीटें आरक्षित थी भाजपा सरकार ने षड़यंत्रपूर्वक इसमें कटौती किया. अब जिलों की संख्या 33 हो गयी लेकिन ओबीसी का आरक्षण 7 से घटकर शून्य हो गया. कांग्रेस ने भाजपा पर आरक्षण खत्म करने का आरोप भी लगाया .