logo

अग्निवीर भर्ती के कॉमन प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित

पंचकूला । भारतीय सेना द्वारा अम्बाला जोन में हुई अग्निवीर भर्ती के कॉमन प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। अब भर्ती के दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। परीक्षार्थी भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं।
भारतीय सेना के भर्ती निदेशक अंबाला कर्नल वीएस पांडे ने बताया कि अग्निवीर जीडी अग्निवीर क्लर्क अग्निवीर टेक्नीकल अग्निवीर महिला एमपी और अग्निवीर टेडमैन पदों के लिए 22 अप्रैल 2024 से तीन मई 2024 तक काॅमन प्रवेश परीक्षा कम्प्यूटर आधारित करवाई गई थी। जिसका परिणाम घोषित कर दिया गया है। परिणाम को भारतीय सेना की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिन पात्रों ने काॅमन परीक्षा पास की है उनको दूसरे चरण में शामिल किया गया है। जल्द ही दूसरे चरण की जानकारी को आॅनलाइन उपलब्ध करवाकर एडमिट कार्ड जारी कर दिये जाएंगे।

 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS