logo

सेंसेक्स 692 अंक ऊपर चढ़ा निफ्टी में भी दर्ज हुई बढ़त

शेयर बाज़ार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (6 जून) हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन बढ़त दर्ज हुई है. सेंसेक्स 692 अंक की बढ़त के साथ आज 75074.51 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 201 अंक चढ़कर 22821.40 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा. निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 267 अंक की बढ़त के साथ 14724.25 अंक पर बंद हुआ.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS