logo

कंवर समाज के महोत्सव में शामिल हुए CM साय

जशपुर जिले के फरसाबहार के पमशाला में आयोजित तीन दिवसीय कंवर समाज के सम्मलेन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे जहां उन्होंने इस कार्यक्रम में कंवर धाम में कृष्ण राधा मंदिर में पूजा पाठ किया. सीएम साय ने 85 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इस दौरान समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज को संबोधित करने के दौरान विकासकार्यो के लिए विभिन्न बड़ी घोषणाएं किए. जिसमें तपकरा को पूर्ण तहसील का दर्जा देने की घोषणा की तो वहीं कंदईबहार में 20 लाख का सामुदायिक भवन पगुराबहार में मिनी स्टेडियम को सहेजने और समतलीकरण और पमशाला में सड़क निर्माण करने की बात कही.

 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS