मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार ने 134 पुलिस जांच अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इन सभी पुलिस अधिकारियों पर आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज किया गया है. इन अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने अपने स्थानांतरण के बाद 943 आपराधिक मामलों की फाइलें अपने साथ ले लीं. इससे सैकड़ों मामलों की सुनवाई अटकी हुई है और पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है. कुछ मामले तो 5-10 साल से भी ज्यादा पुराने हैं. पीड़ित न्याय के लिए थक-हार कर बैठ गए हैं. यह कार्रवाई ज़िले के आठ थानों में हुई है. इन थानों में नगर सदर अहियापुर काजी मोहम्मदपुर ब्रह्मपुरा और मनियारी थाने शामिल हैं.