उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला का आगर मालवा दौरा.... एक वर्षीय वेदलक्षणा गौ-आराधना महोत्सव में हुए सम्मिलित
मध्य प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला आगर मालवा जिले के प्रवास पर रहें. सर्वप्रथम शुक्ला सुसनेर तहसील स्थित ग्राम सलारिया गो अभ्यारण में पहुंचे. जहां कामधेनु गौ अभ्यारण सालरिया में चल रहे एक वर्षीय वेदलक्षणा गौ-आराधना महोत्सव अंतर्गत गौ-कथा में शामिल हुए व गौ पूजन किया. आयोजित महोत्सव में शुक्ला ने उपस्थित गौभक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि गौ माता की जय तभी होगी जब गौ-माता निराश्रित नहीं रहेगी हर एक व्यक्ति अपने घरों में गौ माता का पालन करे. इस अवसर पर विधायक मधु गहलोत जिला अध्यक्ष ओम मालवीय जिला पंचायत प्रतिनिधि भेरूसिंह चौहान पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.

Raftaar Media | सच के साथ