संसद के शीतकालीन सत्र में हर दिन जबरदस्त हंगामा हो रहा है. गुरुवार की सुबह संसद परिसर में धक्का-मुक्की वाली सियासत भी देखने को मिली. धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी और यूपी के फर्रुखाबाद मुकेश राजपूत घायल हो गए दोनों सांसदों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर धक्का मारने का आरोप लगाया है. इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस के सांसद आमने-सामने आ गए. दरअसल आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में कांग्रेस पार्टी संसद में प्रोटेस्ट कर रही थी. ठीक इसी समय बीजेपी भी कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी. इस बीच गुरुवार सुबह 10.40 बजे कांग्रेस प्रोटेस्ट करते हुए संसद के मकर द्वार तक आ रही थी. इसी समय बीजेपी मकर द्वार पर खड़ी थी. इस तरह बीजेपी और कांग्रेस के सांसद एक दूसरे के ठीक सामने थे. दोनों ओर से नारेबाजी होने लगी. यह घटनाक्रम लगभग 20 मिनट तक चला.