“बिहार की आधी आबादी महिलाएं इनको माफ नहीं करेगी..” कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने बिहार सरकार को घेरा
बजट को लेकर कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने कहा कि 22 फरवरी को महिला कांग्रेस का कार्यक्रम था जिसमें शिरकत करने के लिए हमारी नेता अलका लांबा बिहार आई थी. उन्होंने कहा था जहां कांग्रेस की सरकार है वहां महिलाओं को परिवहन सेवा बिल्कुल फ्री है. 500 में सिलेंडर मिलता है 2500 रुपए महिला के अकाउंट में आ रहा है. महिलाओं को रोजगार के लिए ट्रेनिंग भी दिया जा रहा है. उन्हें सब बातों में से चुनकर कॉपी कर सरकार ने घोषणा कर दी. लेकिन कब शुरू और कब लागू होगा उसका कोई डेट नहीं बताया. चुनाव के समय डबल इंजन की सरकार को लगता है कि महिलाओं के लिए लोप लुभावना की बातें करेंगे तो महिला हमारी बातों में आ जाएंगे. बिहार की आधी आबादी महिलाएं इनको माफ नहीं करेगी इसका खामियाजा उनको चुनाव में भुगतना पड़ेगा. वहीं उन्होंने कहा कि जब गठबंधन है तो तेजस्वी सीएम का चेहरा हैं और कहा समय आने पर सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो जाएगा.

Raftaar Media | सच के साथ