साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के फेरी घाट (गोदारा घाट) पर बने रोपवे में पानी भरने आए दमकल में आए तकनीकी खराबी के चलते दमकल सिपाही अरुण कुमार समेत गंगा के पानी में समा गया. जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 8 बजे दमकल पानी भरने के लिए राजमहल के फेरी घाट पहुंचा था. घटना की सूचना पर राजमहल एसडीओ किशोर कुमार अंचलाधिकारी मो. युसुफ इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा राधा नगर थाना प्रभारी नितेश पांडे साइट अन्य पदाधिकारी हरी घाट पहुंचे और घटना का जायजा लिया. वहीं घटना के बाद घाट पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. और गोताखोर को बुलाया गया. गोताखोर लापता चालक की खोजबीन में जुटें है.