logo

क्या सिर्फ सख्त कानून से बनेगी बात ?

जैसा कि आप जानते हैं महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर कड़े कानून बनाने के बाद भी आए दिन कुछ ऐसे हादसे सामने आते हैं जिनसे लगता है कि राजधानी दिल्ली जैसी जगह में भी महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. वहीं दूसरी ओर एक महिला का उसके ससुर से विवाद चल रहा था. मामला अदालत तक पहुंचा. लगभग 14 वर्ष मामला अदालत में विचाराधीन रहा अंत में माननीय अदालत द्वारा ऐसा फैसला आया जिसके तहत महिला घर से बेघर हो गई. इतना ही नहीं महिला के साथ तीन मासूम बच्चियां और एक बेटा भी है जो इस वक्त सड़क पर रहने को मजबूर है. पीड़ित महिला के अनुसार उसका पति शराब पीने का आदी था जिसके चलते पिता और पुत्र के बीच विवाद होता रहता था. इसी बात से महिला के ससुर ने नाराज होकर मामले में कोर्ट से अपने बेटे को अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया. कोर्ट का आदेश आने के बाद महिला को घर से निकाल दिया गया. पीड़ित महिला का कहना है कि उसका पति शराब की लत के कारण कमाने नहीं जाता आखिर तीन बच्चियां और एक मासूम बेटे को लेकर कहां जाऊं. इसीलिए महिला सड़क पर रहने को मजबूर है.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS