logo

जीत के बाद सांसद का प्रथम नगर आगमन

छत्तीसगढ़ के महासमुंद लोकसभा के नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी के सांसद रूपकुमारी चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को एक लाख 45 हजार 456 वोटों से हरा कर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अपने लोकसभा क्षेत्र में पहली बार पिथौरा नगर पहुंची.  नगर में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प माला तराजू से नारियल मिठाई केले से तौल कर आतिशबाज़ी की और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभूतपूर्व स्वागत किया गया. स्वागत समारोह में नवनिर्वाचित सांसद रूप कुमारी चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत करके आपने मुझे जिताया है. मैं आपके विश्वास पर खरी उतरूँगी एवं जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी. इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भाजपा कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद रहे.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS